Gear kya hota hai | uske prakar aur upyog Hello dosto aaj main aapke liye bahut acchi jaankari lekar aaya hu jisse padne ke baad aap acche se samajh jayenge ki Gear kya hota hai uske prakar aur upyog
गियर एक मशीन का ऐसा पुर्जा होता है. जो बेलनाकार का शंकु के आकर का होता है। जिस पर बराबर की पर दांते कटे होते है। इसका प्रयोग Rotation और Forces को Transmit करने के लिए किया जाता है। गियर को 2 shafts के द्वारा घुमाया जाता है। जिसमे एक Driving shaft और एक Driven shaft होती है।
![]() |
Gear kya hota hai uske prakar aur upyog |
Science में हम बोल सकते है की गियर एक मशीन है। जो force और Speed को transmitt करता है । आपने देखा होगा की साइकिल में हम पेडल मारते है। और वो चलने लगती है उसमे भी गियर होता है। जो एक चैन से कनेक्ट होता है। आप मोटर साइकिल या कार में भी गियर होता है जब हम गियर बदलते है तो स्पीड बढ़ जाती है। यही force transmit कहलाता है। यहाँ तक की बड़ी बड़ी Machines को चलाने में भी गियर बहुत मददगार होता है।
Driving shaft aur driven shaft kya hoti hai
Jo main shaft hoti hai driving shaft kehlati hai. aur jo main shaft jis shaft ko ghumati hai wo Driven shaft kehlati hai.Gear ke faayde
Gear me hamko Hi level ki accuracy milti hai. Gear me friction nahi hota. Gear me Power Transmission me energy ka nuksaan nahi hota.आपने देखा होगा आटा चक्की में मोटर और चक्की के बीच में एक बेल्ट होती ही जो चक्की को घुमाती है। और टुबेल में भी पंप और मोटर के बीच बेल्ट होती ही ये बेल्ट भी power transmit करने का काम करती है लेकिन इसमें पावर का Loss बहुत होता है। इसलिए हम गियर्स का उसे करते है इसमें Looses न के बराबर होता है।
Power Transmission और motion Transmission ki wajah se gears industries में बहुत ज्यादा उपयोग की जाती है।
Isliye ham अपनी जरूरत के हिसाब से अलग – अलग जगह पर अलग – अलग प्रकार के Gears ka use karte hai.
कार और मोटर साइकिल में गियर के द्वारा ही इंजन की Power का Use किया जाता है।और अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहिये Gear kya hota hai uske prakar aur upyog
Gear kitne prakaar ke hote hai
मुख्यतः Gear 6 प्रकार के होते है।- Spur gear
- Helical gear
- Rack and pinion
- Bevel gear
- Miter gear Worm gear and worm
Spur Gear
![]() |
Spur Gear |
दो समानांतर शाफ्ट के बीच power transmit करने के लिए Use किया जाता है। जब driving shaft और driven shaft एक दूसरे के समानांतर हो तो इन शाफ्ट के बीच power transmit करने के लिए Use किया जाता है। driving shaft और driven shaft इन दोनों गियर पर दांत सीधे और समान्तर कटे हुए होते हैं। और वे दोनों गियर आपस में जुड़े होते है।
Spur Gear को हम कम Power Transmit के लिए और बहुत कम Speed के लिए ही Use करते है।
Spur gear का Use clocks, pump, water systems, material handling equipment आदि में Use लिया जाता है। बहुत सारे spur gear को मिलकर बहुत ज्यादा Gear reduction के लिए Use किया जाता है जिसे हम Power Train कहते है। अब आपने जाना Spur
Spur Gear को हम कम Power Transmit के लिए और बहुत कम Speed के लिए ही Use करते है।
Spur gear का Use clocks, pump, water systems, material handling equipment आदि में Use लिया जाता है। बहुत सारे spur gear को मिलकर बहुत ज्यादा Gear reduction के लिए Use किया जाता है जिसे हम Power Train कहते है। अब आपने जाना Spur
Helical Gear
![]() |
Helical Gear |
- Right hand Helical Gear
- Left hand Helical Gear
Rack and pinion gear
Rack एक प्रकार की फ्लैट बार होती है जिस पर Spur gear की तरह लेकिन सीधे दांते कटे होते है। इन्ही दांतों को गियर रैक कहा जाता है। इस रैक के ऊपर एक Circular gear को मिलाकर चलाया जाता है।इसका Use rotational motion को linear motion में change करने के लिए किया जाता है जो Circular gear होता है। उसे pinion कहते है।
जब driving shaft और driven shaft एक दूसरे के साथ 900 के Angle पर होते है तो Bevel Gear का Use किया जाता है। मतलब ये की जब हमको 900 पर Power transmitt करनी हो तब इस gear का Use किया जाता है। ये है। Gear kya hota hai uske prakar aur upyog
इनका उपयोग बिना speed बदले Direction बदलने के लिए किया जाता है।
इनका Use Non inter setting में Power को Transmitt करने के लिए किया जाता है।
इसमें Worm को घुमाने से Worm gear घूमती है इस प्रकार worm को घुमा कर गति को Cross में Transmitt किया जाता हैं।
ये मुख्य 6 प्रकार के गियर थे अलग अलग अक्षो में पॉवर ट्रांसमिट करने के लिए Use किये जाते है कई और types of gears भी होते है जो मशीन में पॉवर ट्रांसमिट करने के लिए प्रयोग किये जाते हैं।
![]() |
Bevel Gear |
Bevel gears तीन प्रकार के होते हैं।
- Straight Bevel gear
- Zero Bevel gear
- Helical Bevel gear
Bevel gears का उपयोग Hand drill, locomotives, power plants आदि में इसका Use किया जाता है।
Miter gear
Mitter Gears और bevel gears लगभग एक जैसी होती है। driving shaft और driven shaft दोनों पर Teeth की संख्या same होती है।
![]() |
Mitter Gears |
इनका उपयोग बिना speed बदले Direction बदलने के लिए किया जाता है।
MITTER GEARS दो प्रकार के होते है।
- Straight miter gears
- Spiral miter gears
Worm gear and worm
Worm एक रॉड की shape में होता है। जिस पर हेलिकल रूप में चूड़ियां बनी होती है। जिसको एक गियर के साथ मैश कर दिया जाता है।। जिसे Worm Gear कहते है। आमतौर पर Worm gear एक hard material का बना होता है। और Worm wheel soft material का बना होता है। यह स्पीड ratio को कम करने के लिए काम आता है। चलते वक़्त इसकी आवाज़ भी बाकि गियर्स के मुकाबले कम होती है।
Also read: mcb kya hoti hai kaise kaam karti hai
Also read: capacitor kya hota hai and types
इनका Use Non inter setting में Power को Transmitt करने के लिए किया जाता है।
![]() |
Worm gear and worm |
इसमें Worm को घुमाने से Worm gear घूमती है इस प्रकार worm को घुमा कर गति को Cross में Transmitt किया जाता हैं।
ये मुख्य 6 प्रकार के गियर थे अलग अलग अक्षो में पॉवर ट्रांसमिट करने के लिए Use किये जाते है कई और types of gears भी होते है जो मशीन में पॉवर ट्रांसमिट करने के लिए प्रयोग किये जाते हैं।
Conclusion
दोस्तों आज post में हमने Gears के बारे में जाना में आशा करता हूँ। आप लोगों को Gear kya hota hai uske prakar aur upyog के बारे में समझ आ गया होगा।
उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट ज़रूरअच्छी लगी होगी। अगर ये पोस्टआपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ निचे दिए गए social media handle button से ज़रूर share करे।
दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी पोस्ट में हमसे कोई भी कमी हुई हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमे comment करके ज़रूर बताये और ये भी बताये की आपको
Gear kya hota hai uske prakar aur upyog के बारे में दी गई जानकारी कैसी लगी धन्यवाद।
उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट ज़रूरअच्छी लगी होगी। अगर ये पोस्टआपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ निचे दिए गए social media handle button से ज़रूर share करे।
दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी पोस्ट में हमसे कोई भी कमी हुई हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमे comment करके ज़रूर बताये और ये भी बताये की आपको
Gear kya hota hai uske prakar aur upyog के बारे में दी गई जानकारी कैसी लगी धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.