Milling machine kya hai | मिलिंग मशीन क्या है | उपयोग


 

Milling machine kya hai | मिलिंग मशीन क्या है | उपयोग :- Hello dosto aaj main aapke liye bahut acchi jaankari lekar aaya hu jisse padne ke baad aap acche se samajh jayenge ki Milling machine kya hai | मिलिंग मशीन क्या है | उपयोग



 

What is Milling machine

Milling machine  क्या होती है?

Milling machine kya hai aur aur iska upyog मिलिंग एक प्रकार का operation है , जो Milling मशीन पर  किया जाता है

मिलिंग मशीन में  multiedge cutting tool का उपयोग करके  मटेरियल को रिमूव किया जाता है इस operation को milling कहते है।

आज कल milling machine हर industries मे use की जाती है। जो machine shop मे production और special parts बनाने के काम आती है।

Milling machine के द्वारा सभी साइज़ के work piece पर work किया जा सकता है

Milling machine पर जो कट्टर use किया जाता है उसे multiedge cutting tool कहते है।

 Milling machine parts

Milling machine के पार्ट्स

 

Milling machine kya hai aur aur iska upyog workshop मे प्रयोग होने वली मशीनों मे से एक मशीन milling machine hai जो निम्न भागो से मिलकर बनी होती है । 

Milling machine ke parts

 

  • बेस, कॉलम (Base, colum)
  • नी (Knee)
  • सैडल (Saddle)
  • टेबल (Table)
  • रेम (Ram)
  • ओवर हैंगिंग आर्म (OverHanging Arm)
  • स्पिंडल (Spindle)
  • आर्बर (Arbar)
  • आर्बर सपोर्ट (Arbor Supports)
  • मिलिंग हैड (Milling head)

 अब हम समझते है एक एक करके इन सभी Parts के बारे में ।

बेस, कॉलम (Base, colum)

Column और base cas iron का बना होता है । ye milling machine से सभी parts को support करता है।

column मे oil reservoir होता है और एक oil pump होता है जो spindle को lubricate करता है।

column base के ऊपर रखा होता है इसमे coolent और pump भी होता है ताकि जब milling operation के वक़्त coolent की जरूरत पड़ने पर हम उसका use कर सके।

 

नी (Knee)

Knee कास्टिंग का होता है जो सैडल और टेबल को support करती है। knee के andar सभी गेयर और सारे mechanism knee के अंदर ही होते है। Knee को एक वर्टिकल पोजिशनिंग स्क्रू (एलिवेटिंग स्क्रू) से support और adjust किया जाता है।


सैडल (Saddle)

saddle knee पर मौजूद रहता है, जो table को support करता है। यह knee पर एक horizontal dovetail पर स्लाइड करता है और dovetail  spindle की धुरी के समानांतर होता है । 

 

टेबल (Table)

यह एक आयताकार casting का बना होता है जो saddle के शीर्ष पर स्थित होता है। इसका उपयोग work piece या work piece holding devices को रखने के लिए किया जाता है। इसमें work piece और work piece holding devices रखने के लिए कई टी-स्लॉट बने होते हैं। टेबल को automatic or manually चलाया जा सकता है।

 

रेम (Ram)

vertical milling machine में overhanging arm को ram कहा जाता है।
Ram का एक सिरा column पर लगा होता है और दूसरा सिरा मिलिंग हेड से attached होता है।

 

ओवर हैंगिंग आर्म  (OverHanging Arm)

ओवर हैंगिंग आर्म Cast Iron का बना रहता है।

ओवर हैंगिंग आर्म कॉलम के top पर लगा रहता है। यह कॉलम Surface के ऊपर Over Hang करता है और दूसरे सिरे से Arbor को Support करता है।


Spindle (स्पिंडल)

spindle पर milling tools को बंधा जाता है spindle में ही cutting tool move करता है (Rotary मोशन करता है।)
spindle को column का support होता है
spindle में bearing लगी होती हैspindle gear train से electric motor के द्वारा rotate किया जाता हैDraw bolt और jam nut holder और arbor को spindle में सुरक्षित रखते है

Arbor (आर्बर)

Arbor milling machine का एक special part है जो Spindle पर Fit किया जाता है। यह milling cutter को hold करने और guide करने का काम करता है जिस से milling cutter straight direction में move करता है

Arbor Supports (आर्बर सपोर्ट)

Arbor support casting का बना होता है जिससे ये Arbor के end point को support करता हैये spindle के साथ साथ arbor के outer end को भी alignment सही रखता हैcutting operation के वक़्त जब arbor end में springing होती है तो उसे रोकता हैGenerally arbor support 2 प्रकार के होते

  1. Small bearing diameter 1 inch.
  2. Large bearing diameter 23/4 inch

Milling Head (मिलिंग हेड)

milling head milling machine में सबसे ऊपर होता है इस में Spindle , electric driven Motor,Arbor support, arbor और बाकी Controlling Mechanism लगे होते है

यह भी पढ़े Also Read
Motor kya hai aur कितने प्रकार की होती है
Earthing kya hai
E Shram Card kya hai aur kese Banaye


Milling machine kya hai aur uske prakaar | मिलिंग मशीन के प्रकार

मुख्यतः milling machine 6 prakaar की होती है

  1. Horizontal milling machine ( हॉरिजॉन्टल मिलिंग मशीन )
  2. Vertical milling machine ( वर्टीकल मिलिंग मशीन )
  3. Knee-type milling machine ( नी-टाइप मिलिंग मशीन )
  4. Ram-type milling machine ( रेम-टाइप मिलिंग मशीन )
  5. Bed-type milling machine ( बेड-टाइप मिलिंग मशीन )
  6. Planer-type milling machine ( प्लैनेर-टाइप मिलिंग मशीन )

मिलिंग मशीन पर होने वाले ऑपरेशन्स के प्रकार | milling machine kya hai aur uske operations

विभिन्न प्रकार की Work jobs के लिए विभिन्न मिलिंग मशीन operations का उपयोग किया जाता है। जो निम्न है

  1. Face Milling
  2. Side Milling
  3. Plain Milling
  4. Straddle Milling
  5. Angular Milling
  6. Gang Milling
  7. Form Milling
  8. Profile Milling
  9. End Milling
  10. Saw Milling

मिलिंग मशीन के उपयोग | machine kya hai aur upyog |uses of milling machine

Milling machine से work piece पर की गई Surface Finish ek dam fine होती है क्योंकि इसमें जो हम Milling कटर use करते है उसमे बहुत सारी cutting edge hoti hai. जिस से fine cutting surface मिलता है, इसलिए इसको multi cutting edges cutter कहते है

Milling Machine cutters/ tools
Milling Machine cutters/ Tools

मिलिंग मशीन के use से factory में Productivity भी बढ़ती है। factory में milling machine का अहम role होता है, क्यों की इस मशीन से हम को High Accuracy मिलती हैmilling machine से आसानी से gears बनाये जा सकते हैmilling machine पर slots भी काटे जाते हैmilling machine पर और कोन कोन से operations होते है इसके बारे में हम आगे बात करेंगे

इसका उपयोग हम Groove और Slot बनाने के लिए भी करते हैं मिलिंग मशीन का उपयोग कई Operations को करनें के लिए भी किया जाता है।

Conclusion

दोस्तों आज post में हमने Milling Machine के बारे में जाना। में आशा करता हूँ, आप लोगों को Milling machine kya hai aur ye kese Kam karti hai के बारे में समझ आ गया होगा। उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट जरूर अच्छी लगी होगी। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ निचे दिए गए social media handle button से ज़रूर share करे। दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी पोस्ट में हमसे कोई भी कमी हुई हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में Milling machine kya hai aur ye kese Kam karti hai के बारे में दी गई जानकारी कैसी लगी धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.