hardware and software in Hindi | हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर

Hello dosto aaj main aapke liye bahut acchi jaankari lekar aaya hu jisse padne ke baad aap acche se samajh jayenge ki हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर या यू कहें difference between hardware and software in Hindi, जैसा की हम जानते हैं, की computer को operate करने के लिए hardware और software को एक साथ काम करना पड़ता है। अगर इनमें से कोई भी खराब हो जाए तो कम्प्युटर का काम करना संभव नहीं है, इसलिए आज इस article में हम अच्छे से जानेंगे hardware and software in Hindi के बारें में और साथ ही साथ ये भी जानेंगे की क्यूं Hardware and Software एक दूसरे के बिना काम नहीं कर सकते, और साथ ही ये भी जानेंगे की hardware kya hota hai और software kya hota हैं और भी चीजों के बारे में विस्तार में जानने के लिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।

hardware and software in Hindi


Hardware and software in Hindi-हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर

कम्प्युटर को operate करने के लिए hardware and software दोनों की समान भूमिका होती है, अगर computer का software खराब हो जाए तब भी computer काम नहीं करेगा और अगर hardware खराब हो जाए तब भी काम नहीं करेगा। computer में दोनों की importance बहुत है।

अगर हम अंतर की बात करें तो hardware एक फिजिकल पेरीफेरल डिवाइस होती है, जिसे देखा और छु कर महसूस किया जा सकता है। जबकि सॉफ्टवेयर program और instruction का एक ऐसा group है जिसे न तो देखा और ना ही महसूस किया जा सकता है। सिर्फ उसको किसी hardware के द्वारा use किया जा सकता है।

Hardware में कोई changes नहीं किए जा सकते, और ये संभव भी नहीं है। लेकिन software को अपनी आवश्यकता अनुसार changes या update किया जा सकता है।

इसके अलावा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के महत्व के बारे में भी आगे बारी बारी से जानेंगे। अभी हम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को अलग-अलग समझेंगे।

हार्डवेयर क्या होता है-What is Hardware in Hindi

अब हम बात करेंगे computer hardware kya hota hai. और हार्डवेयर कितने प्रकार के होते हैं? Hardware physical components या physical elements होते हैं, या यू कहें की computer के वो parts जिसे हम देख या छु कर महसूस कर सकते है, उन सब कॉम्पोनेंट से मिलाकर ही कम्प्युटर का निर्माण किया जाता है। और वही सब hardware कहलाते हैं, अब आप सोचेंगे की ऐसे तो हम सारे पार्ट्स को छु सकते हैं, तो जी हाँ कम्प्युटर के सारे पार्ट्स hardware ही होते हैं।

बिना hardware के computer की कल्पना भी नहीं की जा सकती और सबसे बड़ी बात की software को operate करने के लिए hardware की जरूरत पड़ती है। ये सब component ज़्यादातर electrical होते है। जैसे- mouse, keyboard, monitor, printer, motherboard आदि है।

What is Hardware in Hindi

आज के time मे upgrade technology के computer की डिमांड बहुत ज्यादा हो गई है, क्यू की लोगो को अब ऐसे computer चाहिए जिनका hardware और software दोनों बहुत advance हों, ताकि computer बहुत अच्छे से और स्पीड से performance कर सके, computer hardware मे जितने भी electrical पार्ट्स लगे होते हैं, उन सब का काम अलग-अलग होता है।

Computer hardware मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते है जो निम्नलिखित है –

  • Internal hardware
  • External hardware

Internal Hardware

CPU के अंदर जो पार्ट्स लगे होते है उन्हे Internal Hardware या Internal पार्ट्स कहा जाता है। ये सब पार्ट्स बहुत sensitive होते हैं, इसलिए इनको CPU के अंदर लगाया जाता है। इन सब पार्ट्स का नाम कुछ इस प्रकार हैं।

  • Mother board
  • Processor
  • Ram
  • Hard disk
  • SMPS
  • Graphic card
  • Heat sink fan

External hardware

CPU के अलावा जो पार्ट्स बाहर लगे होते है इनको External hardware या External parts कहते है। इनको भी 3 भाग मे बांटा गया है।

  • इनपुट डिवाइस (Input device)
  • आउटपुट डिवाइस (Output device)
  • प्रोसेसिंग डिवाइस (Processing device)

Input device-इनपुट डिवाइस

वो devices जिसकी मदद से हम computer को operate करने या command देने या input देने का काम करते हैं, इनपुट डिवाइस कहलाती हैं।

  • Keyboard
  • Mouse
  • Scanner
  • Joystick
  • Microphone.

Output device-आउटपुट डिवाइस

वो device जिसकी मदद से हम computer हमको output देता है, इसलिए ये output डिवाइस कहलाती है

  • Monitor
  • Speaker
  • Printer
  • Head phone

Processing device-प्रोसेसिंग डिवाइस

वो devices को data को process करने में मदद करती है, प्रोसेसिंग डिवाइस कहलाती है।

CPU एक processing डिवाइस की unit है, CPU की full form ही central processing unit है।

जिसके अंदर निम्न प्रोसेसिंग डिवाइस और होतीं हैं।

  • Ram (random access memory)
  • ROM (Read only memory)
  • ALU (arithmetic and logic unit)
  • CU (control unit)

computer software kya hai-कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या होता है।

सॉफ्टवेयर physically नहीं होता है, इसलिए हम सॉफ्टवेर को touch करके महसूस नहीं कर सकते हैं इसे केवल देख सकते हैं। software के बिना hardware को execute नहीं किया जा सकता, software को हम अपनी जरूरत के अनुसार design करवा सकते हैं, लेकिन market मे हमारी जरूरत के अनुसार software मिलते भी है, जिन्हे हम अपने computer में stall करके अलग अलग काम को पूरा कर सकते हैं, चाहें computer में हमको गाने सुनना हो मूवी देखना हो, गेम खेलना हो, letter टाइप करना हो, calculator use करना हो सब के लिए अलग अलग software होते हैं।

जैसे- Microsoft word, excel, Photoshop, media player etc. और भी लाखो software हैं जो अलग अलग काम के लिए अलग अलग software प्रयोग किए जाते हैं।

लेकिन computer को operate करने के operating system का प्रयोग किया जाता है, उसको windows कहते हैं जैसे windows XP, windows 7, windows 10

computer software kya hai

अगर बात की जाए तो software कैसे बनाया जाता है तो चलिये समझते हैं।

Software बनाने के लिए programming का use किया जाता है। अगर किसी software की backend की programming देखि जाए तो हजारो lines of code लिखे होते हैं, Software design के लिए आपको programming language सीखनी पड़ती है, जैसे C, C++, JAVA, HTML, DHTML, Visual basic जैसी language सीखनी पड़ती हैं।

User और computer के बीच communication करने के लिए software का होना बहुत जरूरी है। एक कम्प्युटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों से मिलकर बनता है। अगर उसमे से सॉफ्टवेयर को अलग कर दिया जाए तो बिना सॉफ्टवेयर के computer किसी काम का नहीं होगा। उसमे operating system (windows) stall करना पड़ेगा।

Types of software in Hindi-सॉफ्टवेयर के प्रकार

computer software 3 प्रकार के होते हैं।

  • सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
  • प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर (Utility Software)
  • एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)

System Software-सिस्टम सॉफ्टवेयर

System Software वो होते हैं, जो computer hardware के द्वारा computer को operate करने की permission देते है। operating सिस्टम के बिना computer एक बेकार डब्बे के समान है।आप अपने कम्प्युटर में जितने भी software stall करते हैं, सब system software के द्वारा ही operate होते हैं। अगर computer में system software नहीं होगा तो आप किसी भी application या software को use नहीं कर पाएंगे।

Formatted computer या new computer में सबसे पहले system software स्टॉल किया जाता है।

जैसे- Windows XP, Windows 7, Windows 8, Windows 10, Windows 11, MAC, Unix ये सब system software हैं।

Utility Software-यूटिलिटी सॉफ़्टवेयर

Utility Software वो होते हैं, जो operating software को और बेहतर और smooth काम करने में मदद करते हैं, वेसे operating system (windows) में कुछ छोटे-मोटे Utility Software pri stall होते है, लेकिन separate utility programs से operating system की functionality और improve हो जाती है।

Utility Software थोड़े typical होते हैं, इसलिए इन को प्रयोग करने के लिए technical knowledge होनी चाहिए जैसे antivirus ये भी एक Utility Software है।

Application Software-एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर

Application Software specific काम करने के लिए बने होते हैं, हम अपनी जरूरत के अनुसार कम्प्युटर में अलग-अलग software स्टॉल करते हैं, जैसे की आपनें इस हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर के आर्टिक्ल मे पहले जाना की चाहे computer में हमको गाने सुनना हो मूवी देखना हो, गेम खेलना हो, letter टाइप करना हो, calculator प्रयोग करना हो सब के लिए अलग अलग software प्रयोग होते हैं।

यूं कहें computer में जो software stall किए जाते हैं वो Application Software कहलाते हैं

जैसे- Microsoft word, excel, Photoshop, media player etc.

Difference between hardware and software in hindi-हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर

    • Hardware एक ऐसी चीज है, जिसको छु कर feel किया जा सकता है, जबकि software programming languages का ऐसा group है, जिसको touch नहीं किया जा सकता सिर्फ देखा जा सकता है।
    • Computer hardware and software एक दूसरे के बिना एक दम बेकार हैं।
    • Hardware को computer में physically fit किया जाता है। जब की software को system में install किया जाता है।
    • Hardware को 2 प्रकार से बांटा गया है internal और external जबकि software को 3 प्रकार से बांटा गया है।
    • सिस्टम सॉफ्टवेयर
    • प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर
    • एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
    • Hardware अगर खराब हो जाए तो इसको सीधे नया बदला जाता है लेकिन अगर software खराब हो जाए तो इसको फिर से reinstall किया जा सकता है।
    • Computer virus software को impact पहुंचा ते हैं, लेकिन hardware को नहीं।

    Frequently asked questions (FAQ)

    हार्डवेयर क्या है? What is hardware

    Computer के वो पार्ट्स जिनको हम आसानी से छु सकते हैं या महसूस कर सकते हैं हार्डवेयर कहलाते हैं। जैसे keyboard, mouse, monitor आदि। या यूं कहें की कम्प्युटर के सभी parts hardware कहलाते हैं। hardware के बिना computer के बारे मे सोचा भी नहीं जा सकता।


    ◆ सॉफ्टवेयर क्या होता है? कितने प्रकार के होते हैं?

    सॉफ्टवेयर physically नहीं होता है, इसलिए हम सॉफ्टवेर को touch करके महसूस नहीं कर सकते हैं इसे केवल देख सकते हैं। software के बिना hardware को execute नहीं किया जा सकता। अलग अलग काम के लिए अलग अलग सॉफ्टवेयर हैं।

    जैसे Microsoft word, excel, Photoshop, media player etc

    कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं।

    1.सिस्टम सॉफ्टवेयर
    2. प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर
    3. एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर

    ◆ कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है?

    कंप्यूटर का पूरा नाम ही COMPUTER की फुल फॉर्म होती है। Commonly Operated Machine Particularly Used for Technology Education and Research.


    ◆ कंप्यूटर का मेन भाग कौन सा है?

    COMPUTER का मेन भाग CPU होता है जिसकी फुल फॉर्म Central Processing Unit


    ◆ हार्डवेयर कितने प्रकार के होते हैं?

    मुख्यतः कम्प्युटर हार्डवेयर को दो भागो में विभाजित किया गया है।

    1.Internal Hardware जैसे Mother board, Processor, Ram, Hard disk आदि।
    2.External hardware जैसे Keyboard, Mouse, Scanner, Microphone आदि।

    Conclusion

    दोस्तों आज इस article difference between hardware and software in Hindi के बारे में जाना। अब आपको समझ आ गया होगा की हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर, computer hardware and software in Hindi, और साथ ही ये भी समझ आ गया होगा की computer मे hardware aur software का क्या काम हैं, computer hardware and software in Hindi, और साथ ही ये भी समझ आ गया होगा की computer में hardware aur software का क्या काम है।

    उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट जरूर अच्छी लगी होगी। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ निचे दिए गए social media handle button से ज़रूर share करें। दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में हमसे कोई भी कमी हुई हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में इस पोस्ट के बारे में जरूर बताएं की आपको ये दी गई जानकारी कैसी लगी धन्यवाद।

    इसे जरूर पढ़ें

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Please do not enter any spam link in the comment box.