Keyword Kya hai और यह कितने प्रकार का होता है?

दोस्तो आपने कभी किसी ब्लॉगर या content writer से या किसी site या YouTube पर keyword शब्द जरूर सुना होगा। आखिर ये Keyword Kya hai और यह कितने प्रकार का होता है?तो आज आपको इस article को पढ़ने के बाद keyword के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी, इसलिए article को अंत तक जरूर पढ़े । जब हम किसी topic को internet पर सर्च करते हैं, तो search करने में जो word use किए जाते हैं, वो keyword होते हैं, blogging में keyword का विशेष महत्व है, Google भी keyword से ही समझ पता है, की user क्या सर्च करना चाहता है। या आपकी post या Blog किस बारे में है।

Keyword Kya hai aur kitne prakar ke hote hain

 

अगर SEO (search engine optimization) की बात करें तो keyword अपनी अहम भूमिका निभाते हैं, तो चलिये आप को पूरी जानकारी देते हैं, की Keyword Kya hai और यह कितने प्रकार का होता है?


Keyword Kya hai

जब हम internet पर किसी topic को search करने के लिए जो Phrases का प्रयोग करते हैं, वो keyword है।
जैसे मान लीजिये हम को Samsung mobiles के बारे मे सर्च करना है,
तो हम गूगल पर सर्च करेंगे की Samsung s22 ultra mobile, ये एक keyword hai अगर हमको biryani सर्च करना है तो हम ऐसे सर्च करेंगे
Chicken biryani kese banaye
या chicken biryani recipe

ऐसे ही phrases को key word कहते है, internet पर एक ही keyword को लोग कई तरह से सर्च करते है। जैसे हमने ऊपर बताया Chicken biryani kaise banaye या chicken biryani recipie, दोनो keyword का मतलब एक ही है, बस सर्च करने का तरीका अलग है।

Keyword कम से कम 2 word से मिलकर बनता है, और ज्यादा से ज्यादा 5 word का हो सकता है

Definition of Keyword-कीवर्ड की परिभाषा

Google, yahoo पर कुछ सर्च करने के लिए जिन शब्दो का प्रयोग किया जाता है उन्हे keyword कहते हैं।

Types of keyword in Hindi - keyword के प्रकार

Keyword बहुत प्रकार के होते है। लेकिन सही मायने में keyword मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं।

  1. Short Tail Keywords
  2. Long Tail Keywords
  3. LSI Keywords

तो चलिये इन तीनों के बारें में विस्तार से समझते हैं ।

Short Tail Keywords

जैसा की नाम से पता चलता है, short tail मतलब छोटे keyword ऐसे keyword 1 से 3 word के द्वारा मिलकर बना होता है।
जैसे Samsung mobile, biryani kya hai, pubG game. इन सब मे keyword की length 3 word के अंदर है।

इस प्रकार के keyword में competition बहुत ज्यादा होता है, इसलिए new blogger को Short Tail Keywords rank कराना बहुत कठिन काम है। लेकिन इसका एक फाइदा भी है इस प्रकार के keyword पर traffic बहुत ज्यादा होता है।

Long Tail Keywords

जैसा की नाम से पता चलता है Long Tail मतलब लंबे keyword Long Tail Keywords की length 3 words से अधिक होती है। जैसे motor kaise kaam karti hai, chicken biryani kaise banaye, blog kaise likhe hindi me.
इस प्रकार के keyword में competition बहुत कम होता है। इसलिए ये आसानी से rank कर जाते है। इसलिए new blogger को ज्यादा focus Long Tail Keywords पर करना चाहिए।

LSI Keywords 

LSI keyword का मतलब Latent semantic indexing. है, मतलब की main keyword से संबन्धित related keyword को LSI keyword कहा जाता है। इस प्रकार के keyword का use करने से आपके article के keyword stuffing की problem भी solve हो जाती है। SEO के हिसाब से भी LSI Keywords का भी article में main role होता है। इस प्रकार के article Google में बहुत जल्दी index होते हैं।
जैसे आपका main keyword hai- on page SEO तो इसके LSI keyword होंगे on page SOE tool, how to do on page seo, on page seo kyu kiya jaata hai, seo करने के फायदे।

Key word stuffing in SEO

जैसा की नाम से समझ आता है, stuffing मतलब भरना किसी article मे main keyword bahut बार use किया जाता है, तो वो keyword stuffing कहलता है, Google के rules के according कोई user अपने article मे same keyword बार बार प्रयोग करता है तो Google penalty भेज देता है। इसलिए हमको article में keyword stuffing नहीं करनी चाहिए।  

जैसे हमारा main keyword hai- Google planner और अगर हम अपने article के बार बार Google planner लिखे तो इसी को keyword stuffing कहेंगे, इस से बचने के लिए हम LSI keyword का use करते है जैसा हमने ऊपर LSI के बारे में बताया है।
हमको perfect article लिखने के लिए अपने topic से जुड़े keyword को search करना पड़ता है जिसे keyword research कहते हैं।
अब हम विस्तार मे जानते है keyword research क्या होता है और keyword research कैसे किया जाता है।

Keyword research kya hai in hindi

किसी article को google में अच्छी ranking दिलाने के लिए कोन से keyword पर article लिखें या हम जिस post को लिख रहे है उसके लिए कोन सा keyword अच्छा रहेगा इसी प्रक्रिया को Keyword research कहते है।

Keyword research kaise Karen- कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं

जब भी आप कोई blog या article लिखते है तो हम को उस blog या article से जुड़े keyword research करते है।
Keyword research करने के लिए हमको कीवर्ड टूल की जरूरत पड़ती है। keyword research के कुछ कीवर्ड टूल free होते हैं, कुछ paid होते हैं।

keyword research kaise kare

 

जिसमें से कुछ keyword tools इस प्रकार हैं, और साथ ही ये बताया गया है की वो tool free हैं या paid  

Google Keyword Planner - Free

Ubersuggest - 7 days free then paid

SEMRush     - 7 days free then piad

Ahref            -  Fully paid

हम keyword research मे google के auto suggest और related keyword जो Google खुद हमको बताता है की हम इनको भी as a keyword use कर सकते है। 

keyword research kaise kare 

Keyword research करते वक़्त हमको 3 चीजों का ध्यान रखना पड़ता है।

Key word का search volume- 

इस से ये पता चलता है की keyword का monthly search कितना है। जिससे ये पता चलता है की ये keyword कितना popular है। 

Key word competition-

इस से ये पता चलता है की इस keyword को Google पर rank कराना कितना मुश्किल है कितना आसान है। 

Key word CPC -

Google से earning इसी CPC के द्वारा ही होती है इसका मतलब है Cost per click.

Keyword placement

एक ब्लॉग के लिए keyword research करने के बाद अब number आता है keyword placement का क्यू की एक ब्लॉग मे keyword placement भी बहुत जरूरी है। तो एचएम बताते है की किन – किन जगहो पर keyword placement किया जाना चाहिए।

  1. Blog title में keyword का use किया जाना चाहिए
  2. ब्लॉग के पहले paragraph में main keyword रखना चाहिए और उसे bold या italic भी कर सकते है, जिस से Google को ये पता चलता है, की पोस्ट किस टॉपिक पर है।
  3. Blog के heading और subheading (H2, H3) मे भी main keyword use करना चाहिए।
  4. Blog के beech मे भी main keyword का use करना चाहिए, और साथ ही साथ ब्लॉग में related keyword या LSI keyword का भी use करना चाहिए।
  5.  Blog के footer मे keyword का use करना चाहिए। सभी keyword को natural तरीके से use करना चाहिए।  
  6. Image के Alt tag मे main keyword use करना चाहिए।
  7. Blog के permalink (URL) में main keyword use करना है।
  8. Blog के description मे main keyword use करना है।

Keyword Density kya hai in SEO

किसी पूरे Article या blog में एक keyword कितनी बार use किया गया है यही Keyword Density है। आपके article की length के according keyword density होती है।
Same keyword अगर बहुत बार use किए है तो Google keyword stuffing का error दे देता है, और आपके page को search मे show नहीं करता है। अब एक सवाल आपके मन मे जरूर होगा की keyword density कितनी होनी चाहिए, तो आपको बता दे की Google ने अभी तक Keyword Density के बारे में Google ने कोई rule नहीं बनाया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप same keyword एक ही पोस्ट में बहुत बार use करें, ऐसा करने पर आप keyword stuffing की catogery में आ जाते हैं, अगर आप चाहते हैं, की ऐसा न हो तो आप को 1% se 2% ही keyword use करना चाहिए।
जैसे aapka blog 500 word का है तो 2% के हिसाब से 10 हुआ इसका मतलब आप 500 word के आर्टिक्ल मे 10 बार same keyword use कर सकते हैं।

SEO Ke liye keyword kyu jaruri hai-Importance of Keywords

Aapki site पर traffic, Google या अन्य search engine के thru ही आता है। अब आप सोच रहे होंगे वो केसे, जब भी कोई user Google में कुछ टाइप करता है तो Google अपने data base में उस keyword से related sites को find करता है। क्यू की Google किसी भी साइट को keyword के जरिये ढूंढता है, अगर आपने अपनी साइट में user के द्वारा सर्च किए गए keyword का use किया है तो Google आपकी साइट को सर्च रिज़ल्ट में शो कर देगा। जिस से user आपकी साइट पर visit कर लेगा। जब आपकी साइट पर user visiting की संख्या बड़ जाती है तो Google में आपकी साइट की रेंकिंग भी बढ़ने लगती है जिससे गूगल आपकी साइट को first page में पहुँचा देता है।
लेकिन aapko main keyword कहाँ और कैसे use करना है, ये बहुत बड़ा factor है। इसलिए keyword SEO भी जरूरी है जिसके बारे मे हम आपको आगे बताएँगे की main keyword कहाँ और कैसे use करना है।  

हमने अब तक ये तो पढ़ा की keyword kya hai और साथ ही साथ ये भी कई बार main keyword का भी जिक्र सुनने मे आया है। तो चलिये जानते है main keyword या focus keyword kya hota hai

Focus keyword kya hai

ऐसे short tail या long tail keyword जिनको target karke ham apna article या post को लिखते है, इसी को focus keyword कहते हैं। जैसे कोई keyword है- online paise kese kamaye, तो हम अपनी post इसी पर लिखेंगे और अपनी heading भी इसी keyword के related use करेंगे।  

हम अपनी post या blog में एक से ज्यादा keyword भी target कर सकते हैं लेकिन ये हमारी post की length पर depend करता है, post जितनी लंबी होगी उसमे हम 1 से ज्यादा keyword target कर सकते है, लेकिन अगर पोस्ट छोटी है, तो ज्यादा keyword target करना मुश्किल हो जाता है।  

इसलिए हमेशा अपने blog या article को long लिखना चाहिए ताकि हम ज्यादा से ज्यादा keyword target कर सके जिस से हमारी पोस्ट पर ज्यादा traffic आए और पोस्ट Google मे rank हो।

Frequently asked questions (FAQ)

◆ कीवर्ड क्या है समझाइए?  

जब हम किसी topic को internet पर सर्च करते हैं, तो search करने में जो word use किए जाते हैं, वो keyword होते हैं, blogging में keyword का विशेष महत्व है, Google भी keyword से ही समझ पता है, की user क्या सर्च करना चाहता है। या आपकी post या Blog किस बारे मे है।

कीवर्ड कैसे काम करते हैं?  

Aapki site पर traffic, Google या अन्य search engine के thru ही आता है। जब भी कोई user Google में कुछ टाइप करता है तो Google अपने data base में उस keyword से related sites को find करता है। क्यू की Google किसी भी साइट को keyword के जरिये ढूंढता है, अगर आपने अपनी साइट में user के द्वारा सर्च किए गए keyword का use किया है तो Google आपकी साइट को सर्च रिज़ल्ट में शो कर देगा।

◆ 3 प्रकार के कीवर्ड क्या हैं?  

Keyword बहुत प्रकार के होते है। लेकिन सही मायने में keyword मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं।

  • Short Tail Keywords 
  • Long Tail Keywords 
  • LSI Keywords

हिंदी और अंग्रेजी दोनों में कीवर्ड कैसे प्राप्त करें?

जब भी आप कोई blog या article लिखते है तो हम को उस blog या article से जुड़े keyword research करते है। Kisi article को google में अच्छी ranking दिलाने के लिए कौन से keyword पर article likhe या हम जिस post को लिख रहे है उसके लिए कोन सा keyword अच्छा रहेगा इसी प्रक्रिया को Keyword research कहते है।
Keyword research करने के लिए हमको कुछ tools की जरूरत पड़ती है। keyword research के कुछ tool free होते हैं, कुछ paid होते हैं।

रिसर्च टूल्स क्या होते हैं 

Keyword research करने के लिए हमको कुछ tools की जरूरत पड़ती है। keyword research के कुछ tool free होते हैं, कुछ paid होते हैं।
इनमे से कुछ tools इस प्रकार हैं, और साथ ही ये बताया गया है की वो tool free हैं या paid Google Keyword Planner

Ubersuggest
SEMRush
Ahref

ये tools हमको Key word का search volume, Key word competition, Key word CPC बताते है जिससे हमको ये पता चलता है की अभी उस keyword की क्या position है।

◆ कीवर्ड कैसे बनाएं?  

किसी article को लिखने के लिए हम 3 प्रकार के keyword का use करते है, Short Tail Keywords, Long Tail Keywords, LSI Keywords फिर keyword tool के द्वारा Key word का search volume, Key word competition, Key word CPC चेक करते है।
New blogger ध्यान रखें की Key word का search volume 500 से कम हो, Key word competition 25 से कम हो, और हो सके तो Long Tail Keywords और LSI Keywords पर काम करें

Conclusion

दोस्तों आज इस में हमने जाना की Keyword Kya hai और यह कितने प्रकार का होता है? के बारे में जाना। अब आपको समझ आ गया होगा की keyword kya hai. Aur साथ ही ये भी समझ आ गया होगा की keyword ka use और उसका SEO kaise करते है जिसकी सहायता से हम अपने blog को Google के search मे Top 5 मे rank करा सकते है। उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट जरूर अच्छी लगी होगी। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ निचे दिए गए social media handle button से ज़रूर share करें। दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में हमसे कोई भी कमी हुई हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में  में जरूर बताएं की आपको Keyword Kya hai के बारे में दी गई जानकारी कैसी लगी धन्यवाद।

 

Tags: keyword meaning in hindi, keyword tool, keyword in hindi and english, google keyword

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.