Relay kya hoti hai aur kese kaam karti hai aur prakaar

relay kya hoti hai aur kese kaam karti hai Hello dosto aaj main aapke liye bahut acchi jaankari lekar aaya hu jisse padne ke baad aap acche se samajh jayenge ki relay kya hoti hai 
Relay एक स्विच की तरह काम करता है। जिसका काम Electronic and electromechanic के रूप में Circuit को on off करना होता है
relay kya hoti hai aur kese kaam karti hai
Relay kya hoti hai aur kese kaam karti hai


Relay small current ko large current me convert करता है। मतलब ये की हम एक इलेक्ट्रिकल रिले में छोटे से करंट का इस्तेमाल कर एक बहुत बड़े करंट को स्विच कर सकते हैं

अगर आप ने कभी stabilizer, inverter,  और भी circuit aise होते है। जिनमे रिले होती है 2 wheeler 3 wheeler aur 4 wheeler में भी Relay use की जाती है
Relay अलग अलग size में अलग अलग प्रकार के आते है। लेकिन सब का Basic concept एक ही होता है। 



    Relay kya hoti hai kese kaam karti hai aur kaha use ki jati hai

    अगर आप जानना  चाहते है Relay kya hoti hai aur kese kaam karti hai Relay के द्वारा Small current से Large current को स्विच किया जा सकता है। Relay को operate करने के लिए small current की जरुरत होती है बिना करंट के Common terminal contect से जुड़ा रहता है जिसके कारन Relay off condition में रहती है लेकिन जैसे ही small current relay में दिया जाता है तब relay ki coil energise हो जाती है मतलब कएल में megnet बन जाता है और वो megnet armeture को अपनी तरफ खींच लेता है जिस के द्वारा common terminal no contect से जुड़ जाता है और relay on position में आ जाती हैलेकिन जैसे ही आप Relay को current देना बंद होगा तो Coil disenergise हो जायेगा और इसमें लगा spring armeture को अपनी तरफ खींच लेगा जिस से common terminal contect से जुड़ जायेगा और वापस Relay off condition में आ जायेगा।

    इस तरह relay में छोटे से करंट का इस्तेमाल कर एक बहुत बड़े करंट को स्विच कर सकते हैं। और circuit में small current और large current को अलग अलग कर सकते है।
    Relay kya hoti hai kese kaam karti hai aur kaha use ki jati hai
    Relay kya hoti hai kese kaam karti hai aur kaha use ki jati hai

    Relay लगभग automatic उपकरण में use की जाती है। जैसे Automobiles में Head light, parking light, Indicators. अब आपने जाना relay kya hoti hai aur kese kaam karti hai अब जानिए उसके पार्ट्स के बारे में। 

    Relay kya hoti hai aur uske parts 

    Relay एक switching device hai जिसके अंदर बहुत सारे उपकरण लगे होते है। जो उसे Speed से switch करने का काम करते hai. उन सभी पार्ट्स की list निम्न है
    1. Armature
    2. Spring
    3. Contact
    4. Coil
    5. yoke 

    Relay kya hoti hai aur uske parts
    Relay kya hoti hai aur uske parts

    Armature

    Armature metal का बना होता है जिसे एक स्टैंड पर बैलेंस किया जाता है। 
    armature का काम contact के द्वारा जुड़े connection को जोड़ने या हटाने का काम करता है 

    Spring

    कुछ Relay में स्प्रिंग का Use नहीं होता। spring आर्मेचर के एक सिरे से जुड़ा होता है जो Free Move करता है यह जब रिले बंद होती है तो spring Armature को NC Contact से जोड़ता है

    Contact

    Relay को Switching करवाने का काम Contact का होता है contact armature के द्वारा work करता है। जब Coil में magnetic फील्ड generate होता है तब Contact के द्वारा circuit switch होता है  

    Coil

    एक Iron core के चारो तरफ Coil लिपटी होती है जो Magnetic field generate करती है जब कएल में करंट आता है तो armature Active हो जाता है 

    Yoke

    ये coil के बाहर है पार्ट है जिस पर armature और spring लगे होते है।

    Relay ke prakaar

    अलग-अलग आधार पर Relay अलग अलग प्रकार की होती है। जो कुछ इस प्रकार है।

    Principle के आधार पर Rilay कितने प्रकार की होती है।  

    Principle के आधार पर Rilay 4 प्रकार की होती है।
    1. Electrothermal relay
    2. Electromechanical relay
    3. Solid State relay
    4. Hybrid relay

    Electrothermal Relay kya hoti hai

    दो अलग-अलग Material को मिलाकर एक Strip बनाई जाती है जिसे bimetallic strip कहते है।
     जब Strip energized होती है टी अपने आप यह झुक जाती है और contact से touch हो जाती है जिससे रिले स्विच हो जाती है
    इस प्रक्रिया वाली relay को Electrothermal relay कहते है

    Electromechanical Relay kya hoti hai

    mechanical parts के साथ electromagnet पद्धति के आधार पर Contact से कनेक्शन बनाया जाता है जिससे रिले स्विच हो जाती है 

    Solid State Relay kya hoti hai

    यह semiconductor उपकरणों से बनाया जाता है। जिससे Relay  डिवाइस की Switching speed fast हो जाती है
    यह अन्य relay के मुकाबले long life होती है और high speed switching करती है 

    Hybrid Relay kya hoti hai

    इस प्रकार की Relay electromechanical और solid state relays दोनों की तकनीक को मिला कर बनाई जाती है।

    Polarity के आधार पर relay कितने प्रकार की होती है

     Polarity ke aadhar par relay 2 prakaar ki hoti ha
    1. Polarized relay
    2. Non- Polarized relay

    Polarized Relay kya hoti hai

    इस प्रकार की Relay electromechanical relay की तरह होती है। इसके अंदर permanent magnet और electromagnet दोनों होते है 

    Non- Polarized Relay kya hoti hai

    इस प्रकार की रिले में जो coil होती है उसमे कोई Polarity नहीं होती इसलिए इनपुट करंट में changes होने पर भी इसके operation में कोई बदलाव नहीं होते है।

    POLO की संख्या के आधार पर relay कितने प्रकार की होती है।

    POLO की संख्या के आधार पर relay 4 प्रकार की होती है। 
    1. Single pole, single throw   ( SPST )
    2. Single pole, double throw  ( SPDT )
    3. Double pole, single throw  ( DPST )
    4. Double pole, double throw ( DPDT ) 

    Single pole, single throw (SPST) Relay kya hoti hai 

    इस प्रकार की relay में 4 टर्मिनल होते है 2 coil के लिए और बाकी 2 connect और Disconnect के लिए। 

    Single pole, single throw (SPST) Relay kya hoti hai
    Single pole, single throw (SPST) Relay kya hoti hai

    Single pole, double throw (SPDT) Relay kya hoti hai

    इस प्रकार के Relay में केवल one pole होता है लेकिन इसमें two throws होते हैं
    कुल मिलकर इसमें 5 टर्मिनल होते है। 
    Single pole, double throw (SPDT) Relay kya hoti hai
    Single pole, double throw (SPDT) Relay kya hoti hai

    Double pole, single throw (DPST) Relay kya hoti hai

    इसमें 2 poles और 1 throw होता है।  इस तरह के रिले में कुल 6 terminal होते हैं। इसमें Contect या तो एक साथ open होता है या एक साथ close होता है। 
    Double pole, single throw (DPST) Relay kya hoti hai
    Double pole, single throw (DPST) Relay kya hoti hai

    Double pole, double throw (DPDT) Relay kya hoti hai

    इस प्रकार की रिले में 2 pole होते हैं लेकिन लेकिन प्रत्येक pole में 2 threw होते है स्विचिंग एक्शन समान और एक साथ दोनों poles के लिए किया जाता है।  इस तरह के रिले में कॉइल सहित आठ टर्मिनल होते हैं।
    Double pole, double throw (DPDT) Relay kya hoti hai
    Double pole, double throw (DPDT) Relay kya hoti hai

    Voltage के अनुसार Relay kya hoti hai

    Volt के आधार पर use की जाने वाली relay कुछ इस प्रकार है
    5 V DC, 12 V DC,  24 V DC, 110V AC, 220 V AC 

    Structure और size के आधार पर Relay kya hoti hai

    1. Mercury Relay 
    Mercury Relay
    Mercury Relay

    2. Overload Protection Relay 
    Overload Protection Relay
    Overload Protection Relay
     

    3. Latching Relay 
    Latching Relay
    Latching Relay
     
    4. Vacuum Relays
    5. Force-Guided Contacts Relay
    6. Multi-Voltage Relays
    7. Time Delay Relay
    8. Mercury-Wetted Relay 
    9. Safety Relays
    10. Coaxial Relay
    11. Solid-State Relay
    12. Static Relay 
    Static Relay
    Static Relay
     

    13. Contactor
    14. Solid-State Contactor Reed Relay

    Conclusion

    दोस्तों आज post में हमने Gears के बारे में जाना में आशा करता हूँ। आप लोगों को relay kya hoti hai aur kese kaam karti hai के बारे में समझ आ गया होगा।
    उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट ज़रूरअच्छी लगी होगी। अगर ये पोस्टआपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ निचे दिए गए social media handle button से ज़रूर share करे।

    दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी पोस्ट में हमसे कोई भी कमी हुई हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमे comment करके ज़रूर बताये और ये भी बताये की आपको

    relay kya hoti hai aur kese kaam karti hai के बारे में दी गई जानकारी कैसी लगी धन्यवाद।

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Please do not enter any spam link in the comment box.