Maya OS Kya Hai | most secure ऑपरेटिंग सिस्टम in army

MAYA OS kya hai in hindi, उबंटू और चक्रव्यूह क्या है

दोस्तो आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे की MAYA OS kya hai भारतीय सेना से windows os हटाने का, और उसकी जगह अपना भारतीय ऑपरेटिंग सिस्टम MAYA OS इन्स्टाल करने का भारत सरकार ने एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है, लेकिन सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि जितने भी सरकारी विभाग हैं वहां पर भी कंप्यूटर्स है उसके अंदर विंडोस की जगह जो हमारे देश का बना हुआ मेड इन इंडिया MAYA OS इंस्टॉल किया जाएगा और शुरुआती दौर पर इसको डिफेंस  मिनिस्ट्री के अंदर इसको इंस्टॉल किया जा रहा है।

MAYA OS kya hai

 


OS क्या होता है

जैसा कि आप सब को पता होगा कि अगर आपको मोबाइल ऑपरेट करते हो कोई लैपटॉप हो गया कंप्यूटर हो गया हर एक चीज के अंदर आपको ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है, मतलब कि उसका जो इंटरफेस ह जैसे कि आप मोबाइल यूज करते हैं तो ज्यादातर मोबाइल में आजकल एंड्रॉयड आता है या फिर अगर आपके पास एप्पल का मोबाइल है तो उसके अंदर आई ओ एस देखने को मिलता है, उसी प्रकार से ज्यादातर अगर आप लैपटॉप कंप्यूटर हमारे देश में देखेंगे तो वह Microsoft windows पर चलता है उसका जो ऑपरेटिंग सिस्टम है वो windows है, इसी को OS कहा जाता है।

Maya OS क्यूँ बनाया गया

जिस प्रकार डिजिटली चीजों का इस्तेमाल बढ़ने लगा है, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस का इस्तेमाल बढ़ने लगा है, तो जो साइबर अटैक की खबरें हैं, मालवेयर की खबरें हैं, मतलब आपका कंप्यूटर हैक कर लिया जाता है, और आपसे यहां पर पैसे मांगे जाते हैं या आपकी पर्सनल डाटा गलत निकाल लिया जाता है और उसका गलत इस्तेमाल किया जाता है, हम इस तरह की चीजें लगातार ट्रबल कर हैं परेशानी में डाल रही हैं इंडिविजुअल्स को, बिजनेस को, लेकिन साथ ही साथ गवर्नमेंट एजेंसीज भी से परे नहीं है कई सारे गवर्नमेंट एजेंसी के ऊपर अटैक किया गया था।

डिफेंस में भी काफी लंबे समय से विंडोज का इस्तेमाल हो रहा था, बहुत इजी टू यूस था, सब windows के साथ फेमिलियर हो गए थे, वाइड अवेलबिलिटी थी, एप्लिकेशन की सपोर्ट करता था, तो इसकी वजह से सरकार लगातार इस्तेमाल कर रही थी, और सरकार को लगा कि कोई दिक्कत नहीं आएगी लेकिन जिस तरीके से साइबर अटैक्स बढ़ने लगे फिर उसके बाद सरकार ने डिसाइड किया कि नहीं हमें ऐसा करना पडेगा खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम बनाना पड़ेगा।

इसी को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है, कि वह अब यहां पर एकदम सिक्योर जो ऑपरेटिंग सिस्टम है उसकी तरफ जायेगी इसी लिए भारत सरकार ने हमारे देश का बना हुआ MAYA OS है उसको डिफेंस मिनिस्ट्री के अंदर इम्प्लिमेंट करने का फेसला लिया क्यू की सबसे ज्यादा सीक्रेट डॉक्युमेंट्स सेना के पास ही होते है। कोई इन का दुर्पियोग न करें इसलिए MAYA OS इन्स्टाल किया जाएगा।

Maya ऑपरेटिंग सिस्टम का डेवलपमेंट कब और कैसे हुआ

छह महीने के अंदर अंदर इसको डवलप किया गया है, लेकिन इसकी प्लानिंग 2021 से चल रही थी दो हज़ार इक्कीस के पहले कोविड के दौरान अगर आपको याद हो तो कई सारे फौरन एलिमेंट्स के द्वारा हमारे देश में साइबर अटैक किया गया था। जैसे की सरकारी कंपनी है उसके ऊपर साइबर अटैक किया गया था, पावर ग्रिड के ऊपर अटैक किया गया था।

ये सारी जो प्रॉब्लम की उसको देखते हुए कहीं ना कहीं डिफेंस मिनिस्ट्री ने और सरकार ने decide, किया कि हमारे पास ये जो क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर है जो सिस्टम है, उसको बचाने की हमें पूरी कोशिश करनी चाहिए और इसकी वजह से हमने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज को हटाने का निर्णय लिया, और अपना made in India का एक ऐसा OS बनाने का फेसला लिया जो ज्यादा सिक्योर हो reliable हो।

इसी वजह से सरकार ने कई सारे जो एक्सपर्ट agencies है उसका यहां पर साथ लिया जैसे कि DRDO के अंदर जो हमारे एक्सपर्ट बैठे हैं जैसे - CDEC (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) NIC (नैशनल इन फॉर्मेटिंग सेंटर ) इसके अंदर जितने भी एक्सपर्ट है उनकी मदद लेकर यहां पर उबुन्टु जो प्लैटफॉर्म है उसी को यूज करते हुए MAYA OS बनाया गया है।

जो experts की टीम है उन्होंने इंडियन सॉफ्टवेयर कंपनी से भी मदद क लिए collaboration किया है, और साथ ही साथ IIT की भी मदद ली गई है, और छह महीने के अंदर इसको बनाकर तैयार कर दिया है।

Maya OS कब तक रोलआउट

इस साल आके अंत तक डिफेंस मिनिस्ट्री के अंदर सभी कंप्यूटर उसके अंदर यह MAYA OS और चक्रव्यूह इंस्टॉल हो जाएगा अभी के लिए इंडियन नेवी ने इसका जो uses का क्लीयरेंस दे दिया है, और इंडियन एयर फोर्स और आर्मी यह अभी इसको evaluate कर रही है, लेकिन जल्द ही ये भी अपना क्लीयरेंस दे देंगी, डिफेंस मिनिस्ट्री में इतने सारे लोग अभी ऑलरेडी विंडोज का इस्तेमाल कर रहे है, और अचानक से उनको बोला जाए दूसरा ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने के लिए तो बहुत प्रॉब्लम हो जायेगी।

अब खबर ये भी आ रही है की शायद 15 अगस्त मतलब independence day तक राष्ट्रपति भवन के साउथ ब्लॉक में साउथ ब्लॉक मे इन्स्टाल कर दिया जाएगा क्यू की वहाँ डिफेंस मिनिस्ट्री और प्राइम मिनिस्टर्स ऑफिस भी यहीं देखने को मिलता है, तो साउथ ब्लॉक के अंदर 15 august तक इस MAYA OS को install कर दिया जाएगा।

चक्रव्यूह क्या है

चक्रव्यूह बेसिकली ये एंटी वायरस और एंटी मालवेयर सॉफ्टवेयर है, जिसको MAYA OS के अंदर एंटी वायरस के रूप में डाला गया है जो एक फायरवॉल की तरह काम करके यूजर आर इंटरनेट के बीच virtual लेयर बनाता है, जिस से हैकर आपके कम्प्युटर पर हमला नहीं कर पाते है उसका नाम चक्रव्यू है। ये डवलप किया गया है यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के द्वारा ताकि कंप्यूटर सिस्टम को साइबर अटैक से प्रोटेक्ट करके रखा जाए।

उबंटू क्या है? Maya OS in Hindi

उबुन्टू एक ओपेन सोर्स प्लैटफॉर्म है, अगर आप इसकी वेबसाइट पर जाओगे तो आप भी डाउनलोड कर सकते हो और उसमे चेंजेस करके आप अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम बना सकते हैं, इसलिए ये जो MAYA OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) बनाया गया है वह इसी ओपेन सोर्स उबुन्टु प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है इसका मुख्य काम यही है कि जो साइबर अटैक हैं उससे हमें कहीं न कहीं निजात मिल सके इसलिए defense ministry ने ऐसा MAYA OS बनाया है, इसका इंटरफेस और फंक्शन काफी सिमिलर है, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम से ताकि यहां पर कोई ट्रांजीशन में प्रॉब्लम न आए।

ubuntu kya hai

सबसे ज्यादा interesting बात यह है की उबुन्टू Linux बेस्ड है, मतलब की उबुन्टू खुद Linux पर बनाया गया है, अगर आपको याद हो विंडोज के पहले लिनक्स का ही इस्तेमाल होता था, तो Linux भी एक प्रकार से फ्री हैंड ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर है, Linux को कोई भी डाउनलोड करके यूज कर सकता हैं, इसलिए उसी को बेस बनाते हुए उबुन्टू को बनाया गया था।

उबुन्टु जो डिजाइन किया गया है, वह काफी सिक्योर है इजी टू यूज है ये बहुत सारी एप्लिकेशन के साथ आता है, बहुत सारी application इन्स्टाल कर सकते हें, उबुन्टू एटीएम मशीन में भी प्रयोग किया जाता है, इस से आप खुद सोच सकते हैं, की उबुन्टू कितना सुरक्षित है।

Also read…

jio book laptop (2023)

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में क्या अंतर है

Maya नाम ही क्यों रखा गया (Maya OS Kya Hai)

ये जो नाम रखा गया है, ऐसा नाम का जिक्र अक्सर हमारे देश में सुना जाता है, जैसे मायावी शक्ति या माया जाल, माया का बेसिक अर्थ है भ्रम (illusion) मतलब की सामने वाले को ऐसा illusion (भ्रम) पैदा करके दिखाया कुछ और जाता है और कहा ये जाता है की ये वास्तविकता है पर वो वास्तविकता नहीं होती।

इसी तरह जो हैकर्स हैं जो साइबर अटेककर्स अगर वो हमारे डिफेंस मिनिस्ट्री के किसी कंप्यूटर पर अटैक करेंगे तो उनको लगेगा कि वह अटैक कर पा रहे हैं लेकिन वास्तविकता मे ऐसा नहीं हो रहा है, उनको जो दिख रहा है वह रियालिटी नहीं है, इसलिए इस MAYA OS को बड़ा ही अलग तरीके से बनाने की कोशिश की गई है ताकि कंप्यूटर सिस्टम को सिक्योर रखा जा सके।

जो चक्रव्यू शब्द आप सुन रहे हो यह महाभारत से लिया गया है महाभारत में चक्रव्यू जो मल्टी लेयर डिफेंस फॉर्मेशन का काम करता था, ठीक वेसे ही ये MAYA OS में भी काम करता है, जैसे आपको पहले बताया गया है की चक्रव्यू एन्टी मालवेयर एंड एंटी वायरस सॉफ्टवेयर है जो कि हैकर के अटेक से यूजर्स को प्रोटेक्ट करेगा।

MAYA OS का इंटरफेस कैसा है।

जैसा की आप सभी जानते है की किसी OS का इंटरफेस बहुत इंपॉर्टेंट होता है, MAYA OS का जो डिजाइन है वह काफी यूजर फ्रेंडली बनाया गया है, ये सभी तरह की एप्लिकेशन को सपोर्ट भी करता है, ये देखने और काम करने में बिल्कुल windows की तरह है, डिफेंस में कई सारे एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है, जैसे- Microsoft office, Photoshop, Auto-CAD, यह सारे ऐप्लिकेशन MAYA OS में चल सकेंगे, यही इसको सबसे खास बनाती है।

जो एप्लिकेशन windows में चल रहे हैं, वो सब आप इस MAYA OS में प्रयोग कर पाएंगे, साथ ही साथ इसके फीचर की मैं बात करूं तो क्लाउड स्टोरेज भी है, एन्क्रिप्शन भी है, डिजिटल सिग्नेचर, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन ये सारे सिक्योरिटी फीचर्स इसके अंदर हैं।

MAYA OS के लिए सबसे पहले डिफेंस ही क्यू

डिफेंस मिनिस्ट्री में एक लंबे समय तक इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं होता था, और आज भी कई ऐसे बड़े बड़े कम्प्युटर हैं, जिनमे इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया जाता, क्यू की अगर आपका कम्प्युटर या लैपटाप एक बार इंटरनेट से कनैक्ट हो जाता है तो उस पर साइबर अटैक होनी की संभावना ज्यादा हो जाती है।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको यह लेख Maya OS Kya Hai ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा, और साथ ही साथ Maya OS हमारे कम्प्युटर को हेकर्स से कैसे बचाता है, इस बारे मे भी संछेप में भी जानकारी देने की कोशिश की है, और MAYA OS के बारे मे भी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है,ताकि readers को maya os, चक्रव्यू, उबुन्टू आदि के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी एक ही साइट पर मिल सके, इसके पश्चात भी अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो हमको कमेंट करें ताकि आर्टिकल में और सुधार किया जा सके, या आपके सवाल पर अलग से आर्टिकल लिखा जाएगा।

यदि आपको यह लेख Maya OS हिंदी में पसंद आया तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

jio book laptop 2023 will blow your mind | jio 4G laptop सिर्फ 16499 रुपये में लॉन्च हुआ JioBook, जानें क्या है खास

Jio book kya hai, laptop price, 2023 specifications, Features

रिलायंस जियो ने भारत में इस साल jio book laptop (2023) मतलब की jio book की second generation लॉन्च कर दी है। जैसा की सबको पता है जियो ने पिछली साल jio book laptop को लॉन्च किया था, लेकिन वो सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही मिल पाया था। लेकिन इस बार मुकेश अंबानी की Reliance Jio ने भारत में धमाकेदार एंट्री के साथ JioBook (2023) लॉन्च किया है। जो की पिछले लैपटाप की अपेक्षा बेहतर प्रोसेसर, advance feature and weight में भी हल्का रखा गया है।

पिछला लैपटाप 1.2 kg का था। और नया jio book 2 मात्र 990 gm का है। जिसमें पहले से ही 4G सिम इंसर्ट होगी और बिल्ट इन सेल्यूलर कनेक्टिविटी की भी सुविधा होगी। ये ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसके फीचर्स तथा पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी के लिए आर्टिक्ल को पूरा पढ़ें।

jio book laptop


About jio book laptop

जैसा की अब तक हम लोग और बाकी के कम्प्युटर या लैपटाप में इंटरनेट कनैक्ट करने के लिए wifi, LAN या USB केबल के द्वारा इंटरनेट कनैक्ट किया जाता है, लेकिन jio book लैपटाप में सबसे अच्छी यही खास बात है, की पहले से ही jio की 4G सिम in-build है, जिससे यूजर को jio 4G इंटरनेट की बेहतर और इंसटेंट कनेक्टिविटी मिलती है। हालांकि इसमें wifi का भी ऑप्शन है, लेकिन in-build 4G सिम इसको और ज्यादा एडवांस बनती है। इसलिए इसको jio book 4g भी कहा जा सकता है।

jio book laptop में औरों की तरह window 7,8,10,11 का प्रयोग नहीं किया गया है, इस jio book में jio OS का प्रयोग किया गया है, जो की android base है।  इसलिए jio book में मोबाइल की सारी एप्लिकेशन का प्रयोग किया जा सकेगा। और इंटरनेट सर्फिंग के लिए chrome एप्लिकेशन का प्रयोग किया गया है, साथ ही साथ इसमे विडियो कॉल के लिए एचडी कैमरा लगाया गया है, और बाकी के jio book laptop में क्या क्या feature और specification हैं इसको हम आगे विस्तार से जानेंगे।

Jiobook 2023 specifications

Display

11.6  inch

Camera

HD Camera Video calling

Resolution

1366*768  pixel full HD

Storage

64GB internal memory with expendable up to 265 GB

Ram

4GB RAM

Processor

Mediatek MT 8788 Octa core 2.0 GHz

Thickness

12.2mm

Weight

990 gram

OS

Jio OS

Connectivity type

4G LTE + Dual band Wi-Fi

चलिये अब JioBook की इन सब स्पेसिफिकेशन्स को और विस्तार से समझते है।

Operatingsystem: इस jio book मैं Microsoft windows का support नहीं है, बल्कि जियो का खुद का operating system है जिसको JIO OS कहा जाता है। जो की android बेस है, इसलिए jio book में मोबाइल की सारी एप्लिकेशन का प्रयोग किया जा सकेगा।

Processor : jio book में mediatek MT 8788 octa core/2.0 Ghz जो की 64 bit के साथ दिया गया है वहीं ग्राफिक्स की बात करें तो इसमे mediatek का integrated HD graphic card दिया गया है।

Screen : jio book में 11.6 inch की screen दी गई है, जो की 1366 X 768 पिक्सल को सपोर्ट करती है

Ram: jio book laptop में LPDDR4 4GB ram का सपोर्ट दिया गया है लेकिन आप इसको और expend (बढ़ा) नहीं सकते हैं।

Hard drive Size: jio book laptop में Emmc 64 GB के साथ आता है और आप इसको 256 GB तक expend कर सकते हो।

Connectivity : jio book laptop की अगर Connectivity की बात की जाये तो इसमें WI-FI और Bluetooth 5.0 का support है, और सबसे अच्छा है की इसमें 4G LTE sim का भी सपोर्ट है।

कैमरा : jio book laptop में वीडियो कॉल के लिए 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एचडी क्वॉलिटी वाला लेंस है।

बैटरी : अगर बैटरी की बात की जाये तो ​jio book में 4,000 MAh की बैटरी मिलती है। कंपनी के मुताबिक यह बैटरी फुल चार्ज के बाद 8 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है।

Dimension and weight: अगर jio book की Dimension की बात की जाये तो 35.5 x 30 x 8.6 cm है, और इसका कुल weight 990 gm है। लैपटॉप की मोटाई 12.2 mm है।

Other hardware parts : इन सब के अलावा अगर हम और hardware parts की बात की जाये तो jio book में 2 USB 2.0 port है, 1 mini-HDMI, 3.5 mm audio jack, inbuild mic and inbuild audio speaker दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

JIO laptop price

Jio book laptop को आप सभी अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट तथा ऑफलाइन ​रिलांयस स्टोर से खरीद सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने jio book को blue colour (नीले रंग ) में लॉन्च किया है। और अगर jio book laptop price की बात की जाए तो Jio ने अपने लैपटाप को अमेजन इंडिया पर सेल करने के बाद इसके प्राइस को भी क्लियर कर दिया है, Jio book लैपटाप का प्राइस 16,499 है।

jio laptop features

  • Jio book आपको 100 जीबी cloud space दे रहा है, वो भी फ्री।
  • 75+ कीबोर्ड शॉर्ट कट
  • 1 year quick heel antiwires security
  • मल्टी टसकिंग स्क्रीन
  • C/C++, java, python and parl programming language support
  • Android base ओप्रटिंग सिस्टम
  • Android APK एप्लिकेशन सपोर्ट
  • सिम कार्ड स्लॉट jio 4G sim के साथ
  • 1 माइक्रो SD कार्ड स्लॉट
  • 3.5 mm हैड फोन जैक
  • 2 USB 2.0 पोर्ट
  • 1 मिनी HDMI पोर्ट
  • In-build माइक्रो स्पीकर
  • एक साल की कंप्लीट वारंटी आती है।
  • लैपटॉप में Jio के ऐप्स स्टॉल है।
  • 30 watt charger
  • Application के लिए jio स्टोर है।

Jio book pros and cons

जैसा की आप सभी जानते है की हर प्रॉडक्ट मे अच्छाइयो के साथ-साथ कुछ खामियाँ भी होती है। तो हमने अब तक jio book की अच्छाइयो की बात की अब बात करते है इसमे क्या-क्या कमिया है।

कोई भी कम्प्युटर या लैपटाप माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज के बिना अधूरा है, बिना windows के काम करने पर अच्छा फील नहीं होता jio os के साथ ऐसा लगता है, जैसे हम मोबाइल पर काम कर रहे हों। क्यू की ये android लैपटाप है, इसलिए आपको सिर्फ APK एप्लिकेशन ही स्टॉल करनी होंगी।

इसकी स्क्रीन भी ज्यादा क्लियर नहीं है क्यू की सिर्फ एचडी स्क्रीन है, आप जैसे windows मे muti tasking करते हो इसमें नहीं कर पाओगे। और कुछ लोगो को गेम खेलने का बहुत शोक होता है, तो इस OS पर वही गेम रन हो सकते है जो आपके मोबाइल में होते हैं। इसलिए ये आपको तय करना है की ये लैपटाप आपके लिए उपयोगी है की नहीं।

Frequently asked question on operating system(FAQs)

जिओ लैपटॉप की कीमत कितनी है?

Reliance Jio ने भारत में धमाकेदार एंट्री के साथ जिओ लैपटाप 16,499 रुपये में लॉन्च किया है।

जिओबुक क्या है?

जिओ बुक एक सस्ता लेपटोप है, तो रिलायंस जिओ की तरफ से मात्र 16499 रुपये मे 6,499 रुपये में लॉन्च किया है। जिसमे jio os इन्स्टाल किया गया है, जिसमे mediatek MT 8788 octa core/2.0 Ghz का प्रॉसेसर के साथ 2 GB ram दिया गया है।

◆ क्या जियो लैपटॉप गेमिंग के लिए अच्छा है?

 रिलायंस ने अपने इस लैपटाप में mediatek MT 8788 octa core/2.0 Ghz का प्रॉसेसर के साथ 2 GB ram दिया गया है, और mediatek का ही इनबिल्ड ग्राफिक कार्ड है, ये configuration किसी हाइ गेम को सपोर्ट नहीं कर सकती है, इसलिए ये एक गेमिंग लैपटाप नहीं है। 

◆ जिओ लैपटॉप का नाम क्या है?

रिलायंस ने 31 जुलाई 2023 को भारत में jio का लैपटाप लॉन्च किया, जिसका नाम jio book है। jio book में 11.6 inch की screen दी गई है, और साथ ही mediatek MT 8788 octa core/2.0 Ghz का प्रॉसेसर के साथ 2 GB ram दिया गया है।

◆ जिओबुक का वेट कितना है?

 JioBook मैट फिनिश के साथ blue कलर में आता है, ये बहुत कॉम्पैक्ट और हल्के वजन के साथ लॉंच किया गया है, reliance jio के मुताबिक इसका वजन मात्र 990 ग्राम है। जो easy to carry है

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको यह लेख JIO Book laptop kya hai. जरुर पसंद आया होगा । मेरी पूरी कोशिश रही है की readers को JIO book laptop के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी internet पर किसी दुसरे sites पर उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ना पड़े। और आपको हमारी साइट technical achiever पर ही उनको सम्पूर्ण जानकारी मिल सके। आपको यह लेख JIO Book laptop kya hai कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।