Milling machine kya hai | मिलिंग मशीन क्या है | उपयोग :- Hello dosto aaj main aapke liye bahut acchi jaankari lekar aaya hu jisse padne ke baad aap acche se samajh jayenge ki Milling machine kya hai | मिलिंग मशीन क्या है | उपयोग
What is Milling machine
Milling machine क्या होती है?
Milling machine kya hai aur aur iska upyog मिलिंग एक प्रकार का operation है , जो Milling मशीन पर किया जाता है
मिलिंग मशीन में multiedge cutting tool का उपयोग करके मटेरियल को रिमूव किया जाता है इस operation को milling कहते है।
आज कल milling machine हर industries मे use की जाती है। जो machine shop मे production और special parts बनाने के काम आती है।
Milling machine के द्वारा सभी साइज़ के work piece पर work किया जा सकता है
Milling machine पर जो कट्टर use किया जाता है उसे multiedge cutting tool कहते है।
Milling machine parts
Milling machine के पार्ट्स
Milling machine kya hai aur aur iska upyog workshop मे प्रयोग होने वली मशीनों मे से एक मशीन milling machine hai जो निम्न भागो से मिलकर बनी होती है ।
![]() |
Milling machine ke parts |
- बेस, कॉलम (Base, colum)
- नी (Knee)
- सैडल (Saddle)
- टेबल (Table)
- रेम (Ram)
- ओवर हैंगिंग आर्म (OverHanging Arm)
- स्पिंडल (Spindle)
- आर्बर (Arbar)
- आर्बर सपोर्ट (Arbor Supports)
- मिलिंग हैड (Milling head)
अब हम समझते है एक एक करके इन सभी Parts के बारे में ।
बेस, कॉलम (Base, colum)
Column और base cas iron का बना होता है । ye milling machine से सभी parts को support करता है।
column मे oil reservoir होता है और एक oil pump होता है जो spindle को lubricate करता है।
column base के ऊपर रखा होता है इसमे coolent और pump भी होता है ताकि जब milling operation के वक़्त coolent की जरूरत पड़ने पर हम उसका use कर सके।